Friday, October 14, 2022

आयुर्वेद में बनाएं अपना कैरियर

*आयुर्वेद के क्षेत्र में बनाएं अपना कैरियर* 
 Awareness Post 107/22
बच्चों के करियर यानी भविष्य को लेकर आज अभिभावक व युवा हर वक्त चिंतित रहते हैं। ऐसे में आयुर्वेद आज एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। वैदिक काल से भरोसे का पर्याय रहा आयुर्वेद जड़ी-बूटियों के वैज्ञानिक प्रयोग व उपचारात्मक गुणों के आधार पर आज दुनिया में भरोसे का केंद्र बन चुका है। वहीं भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से मान्यता मिलने के बाद चिकित्सा की दुनिया में आयुर्वेद ने अपना अहम स्थान बना लिया है। ऐसे में आप भी भारतीय आयुर्वेद में शानदार करियर का विकल्प चुनते हुए अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
     आयुष विभाग के अनुसार, भारत में इस वक्त सात लाख से अधिक पंजीकृत आयुष डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ‘आयुर’ अर्थात ‘जीवन’ और ‘वेद’ अर्थात ‘ज्ञान’ से बने आयुर्वेद में मानव शरीर की अधिकतर व्याधियों के उपचार मौजूद हैं। स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए आयुर्वेद किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में आइये जानते हैं कि इसमें आप कैसे करियर बना सकते हैं। सबसे पहले तो इसकी शिक्षा व्यवस्था को जानते हैं। इस क्षेत्र में करियर हेतु अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से विज्ञान वर्ग में 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद आप आयुर्वेद में डिप्लोमा, स्नातक कोर्स (बीएएमएस/बीएसएमएस), परास्नातक (एमबीए/एमडी/एमएस- आयुर्वेद), एमफिल या पीएचडी की उपाधि धारण कर सकते हैं। इसके अलावा आयुर्वेद में तीन व छह माह या फिर एक साल के डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं जिन्हें आप फुल टाइम या अपने अनुकूल समय के अनुसार कर सकते हैं। आप चाहें तो आयुष विभाग में भी आयुर्वेदिक प्रैक्टिशनर व आयुर्वेदिक थेरेपिस्ट आदि का कोर्स कर खुद को व अपने परिवार तथा समाज को स्वस्थ रख सकते हैं। डिग्री धारक होने के बाद आप शिक्षक, प्रशिक्षक तथा चिकित्सक इत्यादि क्षेत्रों में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। 
 
*क्या बन सकते हैं*
 
आयुर्वेद से संबंधित कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर, डायरेक्टर – आयुर्वेद, प्रोफेसर, वैज्ञानिक, प्रबंधक, शोध, रिसर्च अधिकारी, पंचकर्म संचालक, आयुर्वेद फिजिशियन व परामर्शदाता, फार्मासिस्ट, थेरेपिस्ट, नर्स व पब्लिकेशन क्षेत्र में अपना शानदार करियर शुरू कर सकते हैं। आज सरकारी व गैर सरकारी संगठन आयुर्वेद को बढ़ावा देते हुए ढेरों नौकरियां उपलब्‍ध करा रहे हैं। यूपीएससी व पीसीएस के द्वारा बेहतरीन करियर का यह ऑप्‍शन तो है ही, इसके अलावा नेशनल आयुष मिशन, क्लीनिकल या जनरल प्रैक्टिस, शैक्षणिक संस्‍थान, कॉलेज व विश्वविद्यालय आदि में भी ढेरों मौके मिलते हैं। वहीं आयुर्वेद पर बढ़ते भरोसे के चलते आज मेडिकल टूरिज्म में भी इसका महत्‍व बढ़ा है। केंद्र व राज्‍य के शोध संस्‍थान, पंचकर्म सेंटर्स, मेडिकल स्‍टोर, प्रबंधन एवं प्रशासन, सरकारी व गैर सरकारी अस्‍पताल एवं हेल्थकेयर सेंटर्स, दवा निर्माता व फार्मास्यूटिकल कंपनियों आदि में भी जॉब के ढेरों अवसर प्राप्‍त होते हैं। वहीं आयुर्वेद में पब्लिक हेल्थ, कंसल्टेशन, रिसॉर्ट्स, स्पाज़ व बीपीओ तथा केपीओ आदि भी तेजी से उभरते क्षेत्र हैं। 
 
 
*बने एंटरप्रेन्योर* 
 
दादी व नानी के नुस्खे से लेकर आज के संक्रमण काल यानी कोरोना जैसी घातक महामारियों की बात हो तो आयुर्वेद हमेशा ही भरोसेमंद विकल्प रहा है। लोग आयुर्वेदिक उपचार को काफी महत्व देते हैं। यही वजह है कि आज आयुर्वेद की दुनिया में ढेरों एंटरप्रेन्योर उभरे हैं जो आयुर्वेद को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। औषधियों की खेती, संरक्षण, रखरखाव आदि से लेकर मैन्‍युफैक्‍चरिंग व दवा निर्माण तथा वितरण तक करियर के ढेरों विकल्प युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। आज युवा आयुर्वेदिक दवा निर्माता के अलावा फ्रेंचाइजी आदि की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपना उत्पाद बाजार तक पहुंचा रहे हैं। 
 
विदेशों में भी बढ़ी मांग 
 
आज दुनिया के कई देश आयुर्वेद और उसकी औषधियों को मान्यता देने लगे हैं। इसके अलावा विदेशों में स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगाचार्य, प्रशिक्षक, मसाज थेरेपिस्ट, फिजिकल थेरेपिस्ट, एक्यूपंक्चर व जड़ी बूटी विक्रेता आदि की मांग बढ़ी है। अमेरिका व ब्रिटेन जैसे विकसित देशों तक में योग अध्यापक तथा थेरेपिस्ट की मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं स्वस्थ व उचित आहार हेतु भी पोषण विशेषज्ञ के रूप में विदेशों में युवाओं की मांग बढ़ी है। इसके अलावा श्रृंगार व सौंदर्य प्रसाधन की बात हो तो वहां भी आयुर्वेद ही पहला और अंतिम भरोसेमंद विकल्प बन चुका है। दुनिया के ढेरों संस्थान व विश्वविद्यालय आज आयुर्वेद के लिए शिक्षक आदि का चयन कर रहे हैं। ऐसे में आज आयुर्वेद का दायरा तेजी से बढ़ा है और करियर के तौर पर बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।
- डॉ राजेश बतरा ।
*विशेष जानकारी हेतु संपर्क -*
वेलनेस केयर, योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद केंद्र
अशोक विहार दिल्ली।
संपर्क -
Call / Whatsapp 9250664422
9354612020
फेसबुक लिंक - 
https://www.facebook.com/Wellnesscareyoga/
www.youtube.com/wellnesscareyoga
www.wellnesscare.in

No comments:

Post a Comment